दिल्ली हिंसा: खुलेआम फायरिंग करनेवाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

दिल्ली हिंसा: खुलेआम फायरिंग करनेवाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया











उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के वक्त बंदूक लहराकर खुलेआम फायरिंग करने वाले शख्स शाहरुख को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार मंगलवार को किया और दिल्ली लेकर आई।


उसके बाद शाहरुख के खिलाफ पुलिस ने  हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया। वह पिछले कई दिनों से पुलिस की नजर से बचता फिर रहा था, जबकि पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।









ANI
 

@ANI



 




 

Delhi Police: Shahrukh (the man who pointed a gun at police during violence in North East Delhi on 24 Feb) has been sent to 4-day police custody.






Twitter पर छबि देखें










 


186 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




शाहरुख पर हत्या की कोशिश समेत लगी कई धाराएं


इससे पहले, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजीत कुमार सिंगला ने कहा- “शाहरुख के ऊपर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 186 और 353 लगाई गई है। जांच के दौरान अगर आवश्यकता पड़ी तो और धाराएं लगाई जा सकती है। हम ज्यादा से ज्यादा समय तक रिमांड की मांग करेंगे।”









ANI
 

@ANI



 




 

Ajit Kumar Singla, Additional Commissioner of Police: Shahrukh has been charged under section 307 (attempt to murder), 186, and 353 of IPC and Arms Act. Further sections will be added during the course of investigation if needed. We will try to get his maximum possible remand. https://twitter.com/ANI/status/1234797133405937666 






Twitter पर छबि देखें









ANI
 

@ANI


 

Delhi: Shahrukh (in chequered shirt), the man who had opened fire at police during violence in North East Delhi on 24th February brought to old Police Headquarters, ITO. He was arrested by Delhi Police Crime Branch from Uttar Pradesh.








Twitter पर छबि देखें













 


98 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




शाहरुख पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के दौरान 24 फरवरी को खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से शाहरुख को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।


ये भी पढ़ें: शाहरुख ने दिल्ली पुलिस को बताया हिंसा के दौरान क्यों की थी फायरिंग


ताहिर की तलाश में चल रही छापेमारी


दिल्ली हिंसा में आरोपी ताहिर हुसैन को लेकर भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शनिवार को भी दिल्ली से लेकर ताहिर के पैतृक गांव अमरोहा तक छापेमारी की मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने ताहिर हुसैन के रिश्तेदारों और उसके करीबियों की लिस्ट तैयार की है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, लिहाजा उसकी तलाश की जा रही है।


हिंसा में 47 की हो चुकी है मौत


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफाराबाद, गोकलपुरी, मौजपुर, भजनपुरा, करावल नगर आदि इलाकों में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद यह हिंसा तीन दिन तक जारी रही। हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली हिंसा में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के अलावा, इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या हुई है।


ये भी पढ़ें: शामली में गिरफ्तार शाहरुख को लाया गया दिल्ली














  •  

  •  

  •  

  •